गालवान घाटी संघर्ष में शामिल 4 अधिकारियों को चीन ने दिया सेना का सर्वोच्च सम्मान, जिनपिंग ने की घोषणा

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के वेस्टर्न थिएटर कमांड (डब्ल्यूटीसी) ग्राउंड फोर्स के कमांडर सहित चार वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को जनरल के पद पर पदोन्नत किया है। पीएलए की यह कमांड विवादित भारत-चीन सीमा की निगरानी करती है। यह चीन की सबसे बड़ी थिएटर कमांड है।

आधिकारिक समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने देर रात की रिपोर्ट में कहा कि पीएलए के डब्ल्यूटीसी के कमांडर जू किलिंग जनरल के रूप में पदोन्नत होने वाले चार में शामिल थे। वह डब्ल्यूटीसी के समग्र प्रमुख जनरल झांग ज़ुडोंग को रिपोर्ट करते हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया है, “केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के अध्यक्ष शी जिनपिंग ने चार वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को जनरल के पद पर पदोन्नत किया है, जो चीन में सक्रिय सेवा में अधिकारियों के लिए सर्वोच्च रैंक है।” शी ने सोमवार को बीजिंग में सीएमसी द्वारा आयोजित एक समारोह में उन आदेशों के प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए, जिन पर उन्होंने हस्ताक्षर किए थे।

जू के अलावा, पदोन्नत किए गए अन्य अधिकारियों में पीएलए के दक्षिणी थिएटर कमांड के कमांडर, वांग शिउबिन, पीएलए सेना के कमांडर लियू जेनली और पीएलए सामरिक सहायता बल के कमांडर जू कियानशेंग थे। रिपोर्ट में कहा गया है, “सीएमसी के उपाध्यक्ष जू किलियांग ने समारोह में पदोन्नति के आदेशों की घोषणा की, जिसकी अध्यक्षता सीएमसी के उपाध्यक्ष झांग यूक्सिया ने की।”

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चल रहे सैन्य तनाव के बीच जू को जनरल के रूप में पदोन्नत किया गया है। एक लेफ्टिनेंट जनरल, जू को घातक गलवान घाटी संघर्ष से कुछ दिन पहले जून, 2020 में पीएलए के जमीनी फोर्स के नए कमांडर के रूप में नियुक्त किया गया था। पिछले साल नई नियुक्ति ऐसे समय में हुई थी जब चीनी और भारतीय सेना पहले से ही गतिरोध में बंद थी।

पूर्वी थिएटर कमांड के पूर्व ग्राउंड फोर्स कमांडर जू ने डब्ल्यूटीसी में अपने समकक्ष हे वेइदॉन्ग के साथ शिनजियांग और तिब्बत स्वायत्त क्षेत्रों में विवादित सीमा क्षेत्रों के प्रभारी पदों की अदला-बदली की। सीमा तनाव को सुलझाने के लिए भारत और चीन के बीच सैन्य वार्ता के अगले दौर से पहले जू की पदोन्नति हुई है। 25 जून को, दोनों पक्षों ने वीडियो लिंक द्वारा चीन-भारत सीमा परामर्श और समन्वय तंत्र की 22वीं बैठक की। दोनों देशों के विदेश मामलों, रक्षा, आव्रजन और अन्य विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।सोमवार को, शी ने उत्तर पश्चिमी चीन के शिनजियांग उइघुर स्वायत्त क्षेत्र में सशस्त्र पुलिस बल के एक विशेष अभियान स्क्वाड्रन को मानद आतंकवाद निरोधी उपाधि से सम्मानित करने के आदेश पर भी हस्ताक्षर किए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com