गाजियाबाद
गाजियाबाद जिले में गर्मी बढ़ने के साथ-साथ बिजली कटौती की समस्या भी बढ़ती जा रही है। शहर के कई इलाकों में 4-5 घंटे बिजली गुल हो रही है। दरअसल गर्मी बढ़ते ही बिजली की डिमांड भी बढ़ने लगी है। वहीं अधिकतर जगह विभाग के ट्रांसफॉर्मर और तार अधिक लोड नहीं झेल पा रहे हैं। ऐसे में जगह-जगह ट्रांसफॉर्मर और तार के फुंकने की समस्या आ रही है।
जानकारी के अनुसार, 24 घंटे में शहर के हर एरिया में 5 से 7 बार ऐसा हो रहा है और लोगों को 4-5 घंटे की बिजली कटौती झेलनी पड़ रही है। 40 डिग्री के तापमान में बिना बिजली लोगों का घर के अंदर बैठना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के अफसर शिकायतों पर ध्यान नहीं देते।
8 घंटे बाद ठीक हुआ ट्रांसफॉर्मर
बुधवार रात को महेंद्रा एन्क्लेव में अचानक ट्रांसफॉर्मर फुंक गया। लोगों ने कई बार बिजली विभाग में इसकी शिकायत की, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। पूरी रात लोग बिना बिजली के रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगले दिन ट्रांसफॉर्मर आया, लेकिन जेई ने इसे लगाने की जहमत नहीं उठाई। लोगों ने जब काफी विरोध किया तो दोपहर 1 बजे के बाद ट्रांसफॉर्मर लग सका।
यहां रहने वाले सचिन ने बताया कि दिन भर ड्यूटी के बाद बुधवार रात जब वह खाना खाकर सोने गए तभी लाइट चली गई। रात में तीन से चार बार ऐसे ही कट लगा। बच्चे के जगने से वह पूरी रात नहीं सो पाए। सिरदर्द था तो वह अगले दिन ऑफिस नहीं गए। यहीं रहने वाले संदीप कुमार ने बताया कि 24 घंटे के अंदर बिजली विभाग को कई बार फोन किया गया लेकिन एक बार भी फोन नहीं उठा। जिसकी वजह से बहुत अधिक परेशानी हुई।
दो दिन से पूरी रात नहीं रह रही है बिजली
राजनगर एक्सटेंशन की ऑफिसर सिटी-2 सोसायटी में पिछले दो दिन से रात में लाइट कट जाती है। जनरेटर भी बीच-बीच में लोड नहीं लेने की वजह से बंद हो जाता है। बिजली व्यवस्था दुरुस्त करवाने के लिए बुधवार रात सोसायटी के लोग सड़कों पर घूमते रहे। कभी बिजली विभाग के दफ्तर तो कभी सोसायटी की मेंटिनेंस टीम के पास गए, लेकिन कहीं बात नहीं बनी।