गाजियाबाद जनपद में 14 जून के बाद कोई नया कंटेनमेंट जोन नहीं बना है। जो बने हुए थे उनकी 14 दिनों की अवधि 25 जून तक समाप्त हो गई। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अब जो भी मरीज आ रहे हैं उनमें अधिकतर लक्षण रहित हैं। इसके साथ ही उनके परिजनों व आसपास के लोगों की भी मॉनिटरिंग की जा रही है।
कोरोना मरीजों की पहचान होने के बाद वायरस पर नियंत्रण करने के लिए कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे। एक मरीज मिलने पर 100 मीटर के दायरे में सभी लोगों और मरीज के संपर्क वालों की जांच की जाती थी। वहां दो या उससे अधिक मरीज मिलने पर यह क्षेत्र 250 मीटर की परिधि का माना जाता है। धीरे-धीरे मरीजों की संख्या कम होने के साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या भी कम होने लगी।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में कंटेनमेंट जोन की सूची थानावार पोर्टल पर अपडेट की जाती है। पिछले एक माह से सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार कमी आई है। वहीं नए मरीजों की पहचान का ग्राफ गिरा है। इसका परिणाम यह हुआ है कि जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या अब पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है।