सुबह दस बजे समस्त शिक्षण संस्थाओं पर झंडा अभिवादन एवं गणतंत्र दिवस की महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं खेलकूद प्रतियोगिता होगी। दस बजे ही 10 किमी. साइकिल रेस लड़कों के लिए एवं पांच किमी रेस लड़कियों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। यह रेस हनुमानगंज ब्लॉक परिसर से प्रारम्भ होकर बसंन्तपुर तक जायेगी और पुन: वापस हनुमानगंज ब्लांक पर आकर समाप्त हो जायेगी।
12:30 बजे जिला कारागार में बन्दियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्त्रस्म किया जायेगा। 01:30 बजे अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका परिषद के नेतृत्व में अनुसूचित जाति बस्ती काजीपुरा, जगदीशपुर (अम्बेडकर नगर), राजपूत नेवरी एवं बेदुआ में सफाई कार्यक्त्रस्म के साथ ही महापुरूषों की प्रतियाओं की भी साफ-सफाई होगी।
1:30 बजे ही स्टेडियम में फुटबाल प्रतियोगिता जिला क्रीड़ा अधिकारी की देखरेख में कराया जायेगा। 02 बजे पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, पीआरडी एवं स्काउट द्वारा रूट मार्च किया जायेगा जिसमें पुलिस बैंड की व्यवस्था अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा की जायेगी। रूट मार्च पुलिस परेड ग्राउण्ड से शुरू होकर बापू भवन टाउन हाल पर जाकर समाप्त होगी। 04 बजे टाउन हाल में सार्वजनिक सभा होगी, जिसके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी व विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक होंगे।