दर्दनाक:खेलते हुए कार में लॉक हुए चार बच्चे, दो की मौत दो की हालत गंभीर

Updated: | Mon, 15 Jun 2020
मुरादाबाद: खेलते-खेलते एक परिवार के चार बच्चे कार के अंदर चले गए और उसमें लॉक हो गए। कार में दम घुटने की वजह से से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया है। घटना मूंढापांडे इलाके के वीरपुर गांव की है। यहां के रहने वाले कारपेंटर नासिर हुसैन ने तीन दिन पहले ही इस कार को खरीदा था। इस कार को उसने पड़ोसी उस्मान के यहां रविवार को खड़ी कर दी थी। नासिर ने गाड़ी को पार्क करने के बाद लॉक नहीं किया था। सोमवार की दोपहर नासिर का बेटा अलकाश(5) उसके चाचा बब्बन का बेटा अलताफ(6) और दो भांजे अलफेज(4) और अक्शरजा(5) इस कार में खेलने लगे।


इस दौरान कार का दरवाजा लॉक हो गया। कार धूप में खड़ी हुई थी। नासिर ने बताया कि दोपहर में जब वह घर पर खाना खाने के लिए आया तो बच्चों का कहीं पर पता नहीं था। गांव में ही उसकी ससुराल भी है। उसने वहां जाकर बच्चों के बारे में पता किया तो यह जानकारी मिली कि बच्चों को कार के पास खेलते हुए देखा गया है। उसने कार के अंदर देखा तो चारों बच्चे उसमें बेहोश पड़े थे। बच्चों को देखते ही उसने शोर मचाया।

विज्ञापन

इस पर तमाम ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और बच्चों को तुरंत बाहर निकाला गया। अलकाश और अलफेज की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि अक्शरजा और अलताफ को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि प्राथमिक जांच में बच्चों की मौत की वजह दम घुटने से होना लग रहा है। पोस्टमार्टम से मौत की सही कारण का पता लग जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com