खिली धूप के बावजूद कंपकपाते रहे लोग

पर्वतीय इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर जिले में भी रहा। रविवार को भी मौसम में खास बदलाव नहीं हुआ। हालांकि दोपहर बाद खिली धूप बेअसर रही। लोग ठिठुरते रहे। वहीं रेवती में ठंड लग जाने से एक युवक की मौत हो गई। नए साल के पहले दिन रविवार को कोहरे ने राहत दी तो ठंड ने  ठिठुरन जारी रखी। हालांकि ठंड के बीच ही युवा वर्ग नए साल के जश्न में डूबा रहा।cold_1483090702
 

रेवती प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र के कुंआ पीपर गांव के राजभर बस्ती निवासी फूल चंद राजभर की ठंड लग जाने से मौत हो गई। वह रविवार की सुबह में शौच के लिए बाहर गया था। जब घर लौटा तो उसे कंपकंपी होने लगी। घर वाले उसे सीएचसी ले गए। चिकित्सकों ने इलाज के बाद उसे घर भेज दिया। परिवारवालों ने बताया कि फूल चंद की तबियत ठीक नहीं हुई तो उसे अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

रतसर प्रतिनिधि के अनुसार, नव वर्ष पर रविवार को सहज सेवा संस्थान ने शारदा सदन पर असहाय और गरीब तबके के लोगों के बीच कंबल वितरण अभियान की शुरूआत की। संगठन के संस्थापक सदस्य निर्भयानंद सिंह ने कहा के पहले चरण में 200 गरीबों को कंबल वितरण किया गया।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com