जोधपुर। बाड़मेर के आबकारी पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब से भरे ट्रक को जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। खराब गेंहू के कट्टों में छिपाकर ये शराब ले जाई जा रही थी।
जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र दशोरा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में शराब भरकर बाड़मेर के रास्ते गुजरात ले जाई रही है। इस पर आबकारी विभाग ने कार्यवाही करते हुए सिणधरी बाड़मेर स्टेट हाईवे पर दबिश देकर ट्रक आरजे 19 जीए 3847 को रुकवाया व उसकी तलाशी ली।
तलाशी करने पर उसमें शराब की बोतलें गेंहू की बोरियों में छिपाकर ले जाई जा रही थी। इस पर आबकारी ने ट्रक को जब्त कर दो आरोपियों पूनमाराम पुत्र लिखमाराम व दूदाराम पुत्र मानाराम को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों गांव सारला चौहटन बाड़मेर के निवासी है।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध बीयर व शराब के 700 से अधिक कार्टून ट्रक में पाए गए है। यह शराब हरियाणा चंडीगढ़ निर्मित है ,और महेंद्रगढ़ हरियाणा से भरकर बाड़मेर के रास्ते सांचौर और फिर गुजरात ले जानी थी। जिनकी कीमत करीब 45 लाख रुपए आंकी गई है।