अखिलेश यादव शुरू से ही प्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन की वकालत करते रहे हैं, लेकिन तब पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने लगभग सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर गठबंधन की संभावनाओं को खत्म कर दिया था।
अखिलेश का मानना है कि अगर कांग्रेस के साथ गठबंधन होता है तो 300 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं। मैदान फतह करने के लिए गठबंधन करना दोनों को ही मुफीद लग रहा था और आखिरकार यह अंजाम तक जा ही पहुंचा।
यूपी में कांग्रेस की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित ने यह कहते हुए ‘सरेंडर’ कर दिया कि सीएम के दो कैंडिडेट तो हो नहीं सकते, इसलिए वह अपनी उम्मीदवारी वापस ले रही हैं।
शीला को सीएम का चेहरा बनाने का दांव बेअसर
चुनाव से पहले माहौल बनाने के लिए कांग्रेस ने शीला दीक्षित को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने का दांव तो चला लेकिन यह बहुत कारगर साबित नहीं हुआ। अव्वल तो शीला बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं हुईं।
जो थोड़े-बहुत दौरे किए भी, उनमें कोई ऐसा करिश्मा नहीं दिखा सकीं कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस चुनावी नैया पार लगती दिखाई देती हो।
चुनावी रणनीति की बागडोर प्रशांत किशोर के हाथ में थमाने के पीछे भी संभवत: यही वजह रही। सूबे के कांग्रेसी नेता प्रशांत किशोर के साथ भी तालमेल नहीं बिठा सके और पीके को यहां से बोरिया-बिस्तर समेट लेना पड़ा।
जानकारों की मानें तो सूबे के कांग्रेसियों की फितरत से वाकिफ हो चुके प्रशांत किशोर ने ही कांग्रेस आलाकमान को यूपी के नेताओं को अलग रखकर अखिलेश से गठबंधन की बातचीत करने की सलाह दी थी।
पर्दे के पीछे संदीप दीक्षित भी रहे सक्रिय
अखिलेश व कांग्रेस के बीच चुनावी गठबंधन की जमीन तैयार करने में शीला दीक्षित के पुत्र व पूर्व सांसद संदीप दीक्षित की भी अहम भूमिका रही। अखिलेश व संदीप अच्छे दोस्त हैं। सूत्रों की मानें तो संदीप कई बार लखनऊ आए और अखिलेश से उनकी लंबी बातचीत हुई। संदीप और प्रशांत किशोर के फीडबैक के आधार पर ही कांग्रेस आलाकमान ने गठबंधन की बात आगे बढ़ाई।
कांग्रेसी विधायक भी चाहते थे गठबंधन
जानकारों की मानें तो कुछ दिन पहले विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई थी। इसमें 20 विधायकों ने सपा से चुनावी गठबंधन की राय दी थी।
अखिलेश और राहुल कर सकते हैं मंच साझा
जानकारों का कहना है कि गठबंधन की घोषणा के बाद राहुल और अखिलेश साथ-साथ प्रचार कर सकते हैं। फिलहाल जो योजना बनाई जा रही है, उसमें राहुल और अखिलेश की आधा दर्जन रैलियां हो सकती हैं।
प्रियंका-डिम्पल हो सकती हैं स्टार प्रचारक
सूत्रों के मुताबिक प्रियंका और डिम्पल यादव की जोड़ी गठबंधन के लिए स्टार प्रचारक के रूप में काम करेगी। दोनों की तस्वीर वाले पोस्टरों से सियासत में सरगर्मी बढ़ाने की कवायद तेज हो गई है।