भारत में भले ही कोरोना वायरस की रफ्तार कम हुई है, मगर कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां अब भी टेंशन बरकरार है। अधिक कोरोना केस रिपोर्ट करने वाले राज्यों में संक्रमण पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। केंद्र सरकार ने कोरोना नियंत्रण और रोकथाम के उपायों के लिए उन 6 राज्यों में टीमें भेजी हैं,, जहां डेली केस अब भी चिंता का सबब बने हुए हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्र सरकार ने कोरोना के अधिक मामले रिपोर्ट करने वाले राज्यों- केरल, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, ओडशा, छत्तीसगढ़ और मणिपुर में अपनी टीमें भेजी हैं। बता दें कि इन राज्यों में अभी भी कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, जो चिंता की बात है।