मुंबई। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है। भारतीय टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 481 रन बना लिए हैं। जयंत यादव ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया। इसके विपरीत इंग्लैंड की पहली पारी 400 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली, जो रूट और आदिल राशिद ने दो-दो विकेट झटके, जबकि जैक बॉल ने एक विकेट मिला।
टेस्ट स्कोर के हाल
विराट कोहली (182) और जयंत यादव (72) क्रीज पर हैं। इससे पहले तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने न सिर्फ इंग्लैंड के विशाल स्कोर को पार किया बल्कि उस पर 51 रनों की बढ़त भी ले ली।