कोहली को शानदार प्रर्दशन का मिला ईनाम, ‘क्रिकेट की बाइबल’ ने दिया सबसे बड़ा सम्मान

नई दिल्ली। क्रिकेट की बाइबल कही जाने वाली ‘विजडन’ पत्रिका ने अपने इस साल के अंक में, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की तस्वीर को अपने कवर पेज पर छापा है।wisdenfb-story_647_020417091511

विजडन के कवर पेज पर जगह पाना किसी भी क्रिकेटर के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जाता है। इसी के साथ विराट कोहली दूसरे ऐसे भारतीय बने जो विजडन के पिछले चार सालों के अंको में कवर पेज पर आए हैं। इससे पहले सचिन तेंडुलकर की तस्वीर संन्यास के बाद 2014 में विजडन के कवर पेज पर प्रकाशित हुई थी।

भारतीय कप्तान विराट कोहली की विजडन क्रिकेटर्स ऑल्मनैक 2017 के कवर पेज पर रिवर्स-स्वीप शॉट मारते हुए तस्वीर छापी गई है। विजडन का 2017 का संस्करण 6 अप्रैल को प्रकाशित होगा।

 विराट की कवर पेज पर तस्वीर के बारे में विजडन इंडिया ने ट्वीट कर सबको जानकारी दी। विराट कोहली को यह सम्मान पिछले साल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मिला है। पिछले साल उन्होंने तीनों प्रारूपों को मिलाकर 2,595 रन बनाएं थे। इतना ही नहीं, उन्होंने एक कैलेंडर इयर में 3 दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया। डॉन ब्रेडमैन और रिकी पोंटिंग के बाद ऐसा करने वाले वह दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं।

विज्डन क्रिकेटर्स’ अल्मनाक (जिसे अक्सर सीधे तौर पर विज्डन के रूप में या बोलचाल की भाषा में “क्रिकेट के बाइबिल” के रूप में संदर्भित किया जाता है) क्रिकेट की एक संदर्भ पुस्तक है जिसे युनाइटेड किंगडम में प्रतिवर्ष प्रकाशित किया जाता है। इसे दुनिया की सबसे प्रसिद्ध खेल संदर्भ पुस्तक माना जाता है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com