कोहरे से वैशाली व संपर्क क्रांति हुईं रद्द

brekinपरेशानी.  कई ट्रेनें विलंब से पहुंचीं सीवान
रेलयात्रियों को हो रही दिक्कत
टिकट काउंटर पर वापसी लेने के लिए यात्रियों की लंबी कतारें लगीं
सीवान : शुक्रवार को नई दिल्ली जानेवाली 12553 अप वैशाली सुपर फास्ट व 12566 बिहार संपर्क क्रांति के रद्द किये जाने से रेल यात्रियों को काफी परेशानी हुई. दोपहर जब पूछताछ काउंटर से घोषणा की गयी कि दोनों ट्रेनें आज नयी दिल्ली नहीं जायेंगी, तो आवश्यक कार्य से यात्रा पर जानेवाले यात्री परेशान हो गये.
दोनों ट्रेनों के रद्द होने के बाद टिकट काउंटर पर वापसी लेने के लिए यात्रियों की लंबी कतारें लग गयीं. नयी दिल्ली से आनेवाली बिहार संपर्क क्रांति 07 घंटा,वैशाली सुपर फास्ट 15 घंटा,19710 कविगुरु एक्सप्रेस 04 घंटा,13019 बाघ एक्सप्रेस 04 घंटा,15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 10 घंटा, 14674 शहीद एक्सप्रेस 05 घंटा, 13020 बाघ एक्सप्रेस 04 घंटा, 15652 लोहित एक्सप्रेस 19 घंटा, 15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस एक घंटा तथा सवारी गाड़ी 55020 दो घंटे विलंब से चल रही थीं.
शुक्रवार को धूप नहीं होने से ठंड ज्यादा थी. रेलयात्री सर्द हवाओं के बीच सीवान जंकशन पर अपनी ट्रेनों के आने के इंतजार में बैठे रहे. रेलयात्रियों को पूछताछ काउंटर से ट्रेनों की सही जानकारी नहीं मिल रही थी. कर्मचारियों का कहना था कि बहुत लेट से ट्रेनों की स्थिति समय से अपडेट नहीं होने के कारण यात्रियों को देर से सूचना दी जा रही है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com