कोलकाता साहित्य समारोह में सितारों का होगा जमावड़ा

कोलकाता| कोलकाता में बुधवार से शुरू हो रहे टाटा स्टील कोलकाता साहित्य समारोह के दौरान कई सितारें नजर आने वाले हैं। समारोह में हॉलीवुड स्टार एश्ले जुड, बुकर पुरस्कार विजेता पॉल बीटी, जेएनयू छात्रनेता कन्हैया कुमार और खेल दिग्गज सुनील गावस्कर और अभिनव बिंद्रा सहित 100 से अधिक सितारे उपस्थित होंगे। पांच दिनों तक चलने वाले इस समारोह का आयोजन प्रसिद्ध विक्टोरिया मेमोरियल में किया जा रहा है। इस समारोह का विषय ‘भारत 70 में’ है। इस दौरान महिला सुरक्षा, नोटबंदी जैसे विस्तृत विषयों पर चर्चा की जाएगी।

The Union Minister for Railways, Kumari Mamata Banerjee addressing at the Economic Editors’ Conference-2010, in New Delhi on October 27, 2010.

समारोह का उद्घाटन दिग्गज भारतीय उपन्यासकार अनीता देसाई करेंगी। लोकप्रिय कार्यक्रम में मशहूर लेखक रस्कीन बॉण्ड, टैगोर शोधकर्ता मार्टिन कांपचेन, इतिहासकार रोमिला थापर के साथ ही बहुमुखी रामचंद्र गुहा और गीतकार गुलजार भी नजर आएंगे।

एश्ले जुड महिलाओं और पुरुषों को क्यों अभी भी महिला सुरक्षा पर चिंता करने की जरूरत है, इसपर बात करेंगी। यहां तक की मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेत्री एंड्रिया तारीयांग निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी और अभिनेत्री कीर्ति कुल्हरी हिंदी फिल्म ‘पिक’, जिसमें महिलाओं के निर्णय के महत्व को संबोधित किया गया है, पर चर्चा की।

पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम नोटबंदी और कैशलेस समाज पर अपने विचार रखेंगे। साथ ही 2016 में सुर्खियों में रहे कन्हैया कुमार भारतीय राजनीतिक परिदृश्य पर बात करेंगे।

 यह साहित्य समारोह महान साहित्यकार विलियम शेक्सपियर की 400वीं जयंती के बाद आयोजित किया जा रहा है। कोलकाता में मंच पर एवन के नाटकों का विश्लेषण किया जाएगा, जिसमें दिग्गज बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी, कौशिक सेन और निर्देशक सुमन मुखोपाध्याय शामिल होंगे।

समारोह का अन्य आकर्षण ट्रांस-पीढ़ीगत लेखन होगा, जिसमें दो अलग-अलग पीढ़ी के लेखक मां और बेटी अनिता और किरण देसाई, नवनीता देवसेन व नंदना सेन और पिता-पुत्र की जोड़ी शशि व कनिष्क थरूर शामिल होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com