उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में अब तेजी से कमी आती जा रही है। पिछले दिनों 1000 से 1200 केस रोजाना मिलने के बाद अब शुक्रवार को आंकड़ा बहुत कम हो गया। अलग-अलग जगहों से कुल 503 नए मरीज मिले हैं जबकि 6 मरीजों की मौत भी हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को फुल 7512 सैंपल की रिपोर्ट मिली है। जिसमें मानस नगर कॉलोनी में 4, अपना घर आश्रम में सात, मंडुआडीह स्टेशन पर तीन और सिटी रेलवे स्टेशन पर चार लोग संक्रमित मिले हैं।
इसके अलावा हेरिटेज मेडिकल कॉलेज, पॉपुलर हॉस्पिटल, लमही, सुंदरपुर, नरोत्तमपुर,नरिया सहित अलग-अलग जगहों पर संक्रमित मरीज मिले हैं। 1191 लोगों को होम आइसोलेशन में स्वस्थ घोषित किया गया जबकि 94 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं।इधर नए मरीजों के मिलने के बाद अब कुल संक्रमित 78230 में से 69 741 के डिस्चार्ज और 679 की मौत के बाद अब 7810 एक्टिव मरीज है।
डीआरडीओ में दो समेत छह मरीजो की मौत
डीआरडीओ अस्पताल में आशापुर निवासी 52 वर्षीय और रोहनिया निवासी 70 वर्षीय पुरुष,बीएचयू में रमना निवासी 65 वर्षीय,इंगिलिशिया लाइन निवासी 60 वर्षीय पुरुष, ट्रामा सेंटर में
सुसुवाही निवासी 74 वर्षीय पुरुष और मेरेडियन हास्पिटल में खजूरी निवासी 56 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है।
18 से ऊपर 1580 और 45 से ऊपर 1679 को लगा टीका
वाराणसी डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के वैक्सीनेशन में 18 वर्ष के ऊपर के 1580 और 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को 1139 को पहली डोज और 540 लोगों को दूसरी डोज़ लगाई गई। इसमे सदर तहसील में 18 वर्ष के ऊपर के 416 , 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को 546 व्यक्तियों को प्रथम डोज,पिंडरा में 18 वर्ष के ऊपर के 411, 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को 306 व्यक्तियों को प्रथम डोज, 267 लोगों को द्वितीय डोज़, राजातालाब तहसील क्षेत्र के अंतर्गत 18 वर्ष के ऊपर के 753, 45 वर्ष के ऊपर के 287 व्यक्तियों को प्रथम डोज, 273 लोगों को दूसरी डोज का वैक्सीनेशन कराया गया।