कोरोना संक्रमितों की मदद को खड़े हुए बिहार के पॉलिटेक्निक छात्र, टेलीग्राम एप पर बनाया कोविड हेल्प ग्रुप

बिहार में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्यभर के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों ने लोगों की मदद के लिए उठ खड़ा होने का फैसला किया है। दो दिन पूर्व पॉलिटेक्निक छात्रसंघ बिहार की ऑनलाइन हुई बैठक में कोविड-19 के संक्रमितों को हर संभव मदद पहुंचाने का निर्णय लिया गया और इसके लिए राज्यस्तर पर पॉलिटेक्निक छात्रसंघ ने एक टेलीग्राम एप पर बिहार स्तरीय कोविड-19 हेल्प ग्रुप बनाया है। इसका लिंक भी छात्रों ने तत्काल जारी कर दिया, यह लिंक है-https://t.me/bihar_covidhelp। 

पॉलिटेक्निक छात्रसंघ बिहार के अध्यक्ष मनीष राज उर्फ राजेश राज की अध्यक्षता में संघ द्वारा लिए गए इस निर्णय के बाद अध्यक्ष समेत उपाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, महासचिव मो. अहमद एवं संचालक हर्ष कुमार की एक राज्य स्तरीय टीम भी बना दी गई है। यह टीम बिहार के किसी भी व्यक्ति को कोविड संक्रमण के कारण होने वाली किसी भी तरह की परेशानी का हल ढूंढ़ने में मददगार बन रही है। 

अध्यक्ष मनीष राज ने बताया कि अबतक उनके टेलीग्राम एप पर पटना, दरभंगा समेत आधा दर्जन जिलों से करीब दर्जन भर लोगों ने मदद की गुहार लगाई है। बकौल अध्यक्ष छात्र संघ की कार्यकारिणी के 100 से अधिक सदस्य व पदाधिकारी, जो राज्य के विभिन्न पॉलिटेक्निक कॉलेजों के छात्र हैं, कोरोना संक्रमितों की मदद में जुट गए हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने, अस्पतालों में बेड दिलाने, दवाई-भोजन की व्यवस्था करने समेत तमाम तरह की परेशानियों में वे लोगों के साथ खड़े हैं। कहा कि पॉलिटेक्निक छात्रसंघ बिहार द्वारा अन्य प्रदेशस्तरीय व जिलास्तरीय कार्यकरिणी की सूची व संपर्क सूत्र भी जल्द ही जारी किया जाएगा। 

डॉक्टरों से भी निशुल्क फोनिक परामर्श की व्यवस्था की 
पॉलिटेक्निक छात्रसंघ बिहार द्वारा कुछ डॉक्टर सदस्यों के हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किये गए हैं। जरूरतमंद लोग इन डॉक्टरों से फोन पर नि:शुल्क परामर्श ले सकते हैं व अन्य समस्या हेतु व पॉलिटेक्निक छात्रसंघ बिहार प्रदेश स्तरीय सदस्यों पर संपर्क कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं l

डॉक्टर की सूची व हेल्पलाइन नम्बर 
डॉ जीएस झा – 9430898431 (शाम – 6:30 से 7:30)
डॉ भरत कुमार – 9431263245 (सुबह 8:00 से11:00)
डॉ बीके झा – 9934539501 (संध्या 5:00 से 7:00)
डॉ अमित कुमार -9006622222 (संध्या 5:00 से 7:00)
डॉ बीबी साही – 7543023243 (रात्रि 8:45 से 10:00)
डॉ वैभव कुमार -8434722598 (संध्या 6:00 से 9:00)
( केवल अरवल, जहानाबाद के लिए)
डॉ सुभम सिन्हा (पटना) – 7004398600 (संध्या 7:00 से 8:00)
डॉ नन्दनी सिन्हा (पटना) -7765046983
डॉ खालिद अनवर (पटना सिटी) – 8507593904 
(केवल चिकित्सीय परामर्श हेतु)
डॉ अनुराग अभिषेक -7979073751 (संध्या 5:00 से 9:00)

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com