कोरोना: महाराष्ट्र में इन जिलों में होम आइसोलेशन पूरी तरह से खत्म, कोविड सेंटर में जाएंगे नए मरीज

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं। नए नियमों के मुताबिक अब कोविड मरीजों को कोविड केयर सेंटर में ही रहना होगा यानी की होम आइसोलेशन की सुविधा को अब नए मरीजों के लिए खत्म कर दिया गया है। सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की वजह से कई जगह पर कोरोना का प्रसार हो रहा था। 

महाराष्ट्र के उन 18 जिलों में इस नियम को लागू किया गया है, जहां पॉजिटिविटी दर 10 फीसदी या उससे अधिक है। इन जिलों में कोल्हापुर, सांगली, सातारा, यवतमाल, अमरावती, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सोलापुर, अकोला, बुलढाणा, वाशीम, बीड, गढ़चिरौली, अहमदनगर, उस्मानाबाद को शामिल किया गया है।

हालांकि बीएमसी ने अभी होम आइसोलेशन को इजाजत दी हुई है। इस फैसले के बाद महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि भले ही अभी कोरोना के मामले कम हो रहे हों लेकिन सावधानियां बरतना जरूरी है। कई बार ऐसी शिकायतें मिली कि होम आइसोलेशन का पालन ठीक तरीके से नहीं किया गया, जिसकी वजह से मरीज के साथ-साथ घर के दूसरे लोग भी कोरोना संक्रमित हुए।

अब बाकी लोगों को बचाने के लिए कोविड केयर सेंटर में मरीजों को रखने का फैसला किया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने साफ कहा कि अब हर उम्र के लोगों के लिए होम आइसोलेशन की सुविधा बंद कर दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोेपे ने कहा कि जोलो पहले होम आइसोलेशन में हैं, उन्हें निकलने की जरूरत नहीं है लेकिन जो अब नए मामले सामने आएंगे, उन्हें कोविड केयर सेंटर में रहना होगा। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना का ग्राफ लगातार गिर रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com