कोरोना महामारी पर चीन ने पाया काबू, पहली बार एक भी नया मामला नहीं आया सामने

Corona report of 55 people is negative

चीन में कोरोना वायरस पर लगभग पूरी तरह से काबू पा लिया है। एएफपी न्यूज एजेंसि के मुताबिक चीन में पहली बार कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। हालांकि, इससे पहले रविवार को कोरोना के 39 नए मामले जबकि शनिवार को 30 मामलों का पता चला था।

कोरोना संक्रमण के कारण चीन ने अपनी अतंरराष्ट्रीय सीमाएं बंद कर रखी हैं। पहली अप्रैल से विदेश से आने वाले हर आदमी की जांच हो रही है। कोरोना के लक्षण वाले जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें 38 रविवार को विदेश से आए लोगों के हैं। जबकि शनिवार को इसी तरह के 25 मामले पक़़डे गए थे।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने सोमवार को बताया कि कोरोना वायरस फैलने से लेकर अब तक इस महामारी से 3,331 लोगों की जान गयी और रविवार तक संक्त्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 81,708 हो गयी है।

पिछले साल दिसंबर महीने के अंत में कोरोना वायरस का पहली बार पता चला था और तब इस बीमारी को ‘अज्ञात कारणों से हुआ निमोनिया’ माना जा रहा था। इस बीच बीजिंग पर कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी छुपाने के आरोप लगते रहे हैं। जानलेवा वायरस की वजह से दुनिया भर में अबतक 70 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 13 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com