कोरोना का कहर : दिल्ली पुलिस का बड़ा फैसला, 58 साल से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मी फील्ड पर नहीं होंगे तैनात

दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को राजधानी में कोरोना के 24,638 नए मामले सामने आए। इसी दौरान 249 कोरोना मरीजों की मौत भी हो गई। राजधानी में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली पुलिस में 58 साल से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मी अब फील्ड पर तैनात नहीं होंगे।

पीसीआर के एडिशनल डीसीपी संदीप बयाला के इस नोटिस पर हस्ताक्षर किया हैं। नोटिस के मुताबिक दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने पीसीआर स्टाफ में तैनात 58 साल से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मियों को फील्ड में तैनात ना करने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस इन दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों की हर तरह से मदद कर रही है।

कहीं ग्रीन कॉरिडोर बनाया तो कहीं सिलेंडर पहुंचाकर कर पुलिस ने बचाई मरीजों की जान
बुधवार को अस्पतालों में भर्ती मरीजों की जान बचाने के लिए कहीं ग्रीन कॉरिडोर बनाकर समय से ऑक्सीजन पहुंचाया तो कहीं ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर मरीजों को राहत दी। जिसके बाद न केवल अस्पताल प्रबंधन बल्कि मरीजों के परिजनों ने दिल्ली पुलिस का सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com