पिछले नौ महीने से कोरोना से जंग में दिन-रात जूझ रहे आईएएस अधिकारी क्रिसमस और नए वर्ष का जश्न मनाने की तैयारी में जुट गए हैं। एलटीसी (लीव ट्रेवल कंशेसन), अर्जित अवकाश (ईएल) व विदेश यात्रा की अनुमति के लिए एक दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों ने आवेदन किया है।
नियुक्ति विभाग के जरिये इन पर मुख्य सचिव के स्तर से कार्रवाई की जाएगी। कोरोना महामारी की शुरुआत मार्च से ही हो गई थी। तब से शासन के वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों से लेकर फील्ड तक के अधिकारी दिन-रात महामारी के रोकथाम के प्रबंधन में दिन-रात लगे हुए हैं।
पूर्व के वर्षों में कई अफसर जून की गर्मियों में छुट्टी मनाने निकल जाते थे। इस गर्मी में कोविड-महामारी के प्रोटोकाल की वजह से वे छुट्टी मनाने नहीं जा सके। इधर, कोविड-19 की दूसरी लहर के हल्का पड़ने से राहत महसूस कर रहे अफसरों ने छुट्टियों के लिए आवेदन करने शुरू कर दिये हैं।
ये आवेदन दिसंबर से जनवरी की विभिन्न तिथियों में किए जा रहे हैं। विभिन्न विभागों से मिली जानकारी के मुताबिकपांच प्रमोटी आईएएस अधिकारियों ने छुट्टी की अर्जी भेजी है। इनमें विशेष सचिव स्तर के दो अधिकारियों ने केरल जाने व एक ने दुबई जाने की अनुमति मांगी है। दो अन्य विशेष सचिवों ने अर्जित अवकाश के लिए आवेदन किया है।