पड़ोसी देश चीन में कोरोनावायरस ने हाहाकार मचा रखा है। इसके कारण 160 लोगों की मौत हो गई है। चीन ने स्कूल, विश्वविद्यालयों को दोबारा शुरू करने का फैसला फिलहाल टाल दिया है। भारत सरकार ने कैबिनेट सचिव के साथ सोमवार को एक समीक्षा बैठक की जिसमें चीन की स्थिति पर चर्चा हुई।
जिसके बाद फैसला लिया गया कि वुहान में फंसे 250 से ज्यादा भारतीयों को वुहान से बाहर निकालने के लिए चीन से अनुरोध किया जाएगा। सरकार ने कहा, ‘यह निर्णय लिया गया है कि वुहान में मौजूद भारतीय नागरिकों को देश वापस लाया जाएगा। इसके लिए विदेश मंत्रालय चीनी अधिकारियों से अनुरोध करेंगे।’
वहीं नागरिक उड्डयन और स्वास्थ्य मंत्रालय क्रमशः परिवहन और संगरोधन (अस्पताल का अलग कमरा) सुविधाओं की व्यवस्था करेंगे। एयर इंडिया मुंबई से वुहान के लिए अपने बोइंग 747 से एक विशेष उड़ान संचालित करने की तैयारी कर रही है ताकि वहां से भारतीयों को बाहर निकाला जा सके।
इसके लिए एयरलाइन को कई स्थानों से क्लीयरेंस का इंतजार है। जिसमें वुहान हवाई अड्डा से क्लीयरेंस की जरुरत है ताकि वहां यह विशेष विमान उतर सके। सरकार ने कहा, ‘हम पूरी तरह से तैयार हैं। हमारे क्रू, मेडिकल टीम और विमान के लिए सभी आपूर्तियां तैयार हैं। मगर वुहान लॉकडाउन स्थिति में है और वहां सेवाएं बाधित हैं।’