योगी दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने के बाद अब लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं। आज शाम पांच बजे यूपी के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा।
लखनऊ में केशव प्रसाद मौर्य के समर्थक उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग करने लगे हैं। मौर्या के समर्थक पोस्टर बैनर के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं।
मौर्या के लिए ओम माथुर ने की अमित शाह से पैरवी
इस बीच शनिवार सुबर केशव प्रसाद मौर्या दिल्ली पहुंचे और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिले। शाह से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि यूपी में सीएम पद के लिए कोई रेस नहीं।
योगी के लिए भी प्रदर्शन
यूपी में योगी आदित्यनाथ को भी मुख्यमंत्री बनाने की मांग तेज होने लगी है। लखनऊ में उनके समर्थक हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। ये लोग योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं। वहीं योगी आदित्यनाथ को दिल्ली भी बुलाया गया है।
शपथ ग्रहण में पीएम मोदी होंगे शामिल
आज सीएम के नाम की घोषणा के बाद रविवार को शपथ ग्रहण होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहेंगे। लखनऊ के स्मृति उपवन में सीएम पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।