केतकी सिंह का टिकट कटने से कार्यकर्ताओ में मायूसी

FB_IMG_1485829406990दस वर्षों से बांसडीह विधान सभा में भाजपा की परचम लहराने वाली अपनी नेत्री के टिकट कटने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने केतकी सिंह को निर्दल चुनाव लड़ाने की ठान ली है । बीजेपी बिना गुणा गणित के जनाधार विहीन नेताओ को टिकट देकर कैसे सत्ता पाएगी यह विषय पूर्वांचल में चर्चा का विषय बना है । हर विधान सभा सीट पर कमोवेश यही स्थिति है । इस सम्बन्ध में यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य से पूछा तो कहा कि अब टिकट बंटवारे का नही धोषणा पत्र पर बात कीजिए । इस विषय को सिरे से खारिज कर दिया ।

बताते चले बीजेपी के भीतर बगावत बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में रविवार को आयोजित महापंचायत में दिखाई दी। बांसडीह के मैरिटार गांव में बीजेपी के भारतीय समाज पार्टी को गठबंधन के तहत यह सीट देने पर आक्रोशित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने महापंचायत करके केतकी सिंह को टिकट देने की मांग की। बागी बलिया में बीजेपी कार्यकर्ताओं के इस आक्रोश की सूचना मिलने पर सलेमपुर के सांसद रविंद्र कुशवाहा भी पहुंचे।उन्होंने कार्यकर्ताओं से दो दिन का समय मांगते हुए कहा पार्टी नेतृत्व का निर्णय इस सीट पर जल्द आयेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com