केजरीवाल के मंत्री के बिगड़े बोल-‘PM मोदी जो चाहे कर लें, उनकी किस्मत खराब है’

मनीष सिसोदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन और मुझे गिरफ्तार करने की कोशिश हो रही है।

06_01_2017-amitshahbjp

 

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव रहे राजेंद्र कुमार द्वारा दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को लिखे गए पत्र में सीबीआइ पर जो आरोप लगाए हैं उससे दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर से आरोप-प्रत्यारोप ने गति पकड़ ली है। बृहस्पतिवार अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि सत्येंद्र जैन और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश हो रही है। आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार के खिलाफ सीबीआइ ने 9 केस दर्ज कराए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन और मुझे गिरफ्तार करने की कोशिश हो रही है। पिछले कई महीने से दिल्ली सरकार को डिसेबल (अपंग) बनाने की कोशिश हो रही है। अब राजेंद्र कुमार पर भी झूठे आरोप लगाए गए हैं। उन पर दबाव बनाया गया कि वह अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कुछ बोल दें, ताकि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए। उन्होंने राजेंद्र कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने मिस्टर बंसल जैसा कोई कदम नहीं उठाया। मनीष सिसोदिया ने कहा कि सीबीआइ बड़े घोटालेबाजों और आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। पूरी एजेंसी आम आदमी पार्टी के खिलाफ लगी है। भाजपा दिल्ली की हार को पचा नहीं पा रही है। प्रधानमंत्री जो चाहे कर लें, उनकी किस्मत खराब है। पंजाब, गोवा, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड चुनाव में जनता उनको जबाव देगी। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com