केंद्र के फैसले के बाद कांग्रेस में आज बैठकों का दौर, CWC के अलावा सोनिया भी मिलेगी सांसदों से

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वार जम्मू-कश्मीर में अब तक लागू अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद से ही कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है। इसके बाद आज दिल्ली में जहां जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हो सकती है वहीं सोनिया गांधी ने भी अपने सांसदों की बैठक बुलाई है।

हालांकि, आज अगर संसद का सत्र आगे बढ़ता है तो संभवतः कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक भी आगे बढ़ सकती है। वहीं अपने सांसदों के साथ सोनिया गांधी कश्मीर मुद्दे पर सुबह 10.30 बजे बैठक करने वाली हैं।

कांग्रेस में पड़ गई फूट

अनुच्छेद-370 को खत्म करने के मसले पर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस में दरार पड़त गई है। जहां कुछ नेता इसका समर्थन करते दिख रहे हैं वहीं कुछ विरोध में हैं। सरकार के फैसला का अपने ही नेताओं द्वारा समर्थन किए जाने के बाद कांग्रेस में चिंता बढ़ गई है।

दीपेंद्र हुड्डा, मिलिंद देवड़ा, अदिति सिंह जैसे युवा नेताओं के अलावा वयोवृद्ध पार्टी नेता जनार्दन द्विवेदी ने भी इसे खत्म करने का स्वागत किया है। द्विवेदी ने कहा कि इतिहास में की गई गलती को सुधारा गया है। केंद्र द्वारा लिए गए इस फैसले से देश को फील गुड होगा। खास बात यह रही कि तमाम छोटे-बड़े मुद्दों पर खुलकर सरकार को घेरने वाला गांधी परिवार इस अहम मुद्दे पर मौन साधे रहा। न तो राहुल गांधी का कोई बयान आया और सोनिया गांधी या प्रियंका गांधी का।

राम मनोहर लोहिया हमेशा इसके खिलाफ थे

कुछ साल पहले तक सोनिया गांधी के बेहद करीबी माने जाने वाले जनार्दन द्विवेदी ने कहा, “मैंने राम मनोहर लोहिया के नेतृत्व में राजनीति शुरू की थी। वह हमेशा इस अनुच्छेद के खिलाफ थे। आज इतिहास की एक गलती को सुधार लिया गया है।”

21वीं सदी में इसका औचित्य नहीं : दीपेंद्र

दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट कर कहा, “मेरी व्यक्तिगत राय रही है कि 21वी सदी में अनुच्छेद-370 का औचित्य नहीं है और इसको हटना चाहिए। ऐसा सिर्फ देश की अखंडता के लिए ही नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर जो हमारे देश का अभिन्न अंग है, के हित में भी है।” हालांकि कुछ देर बाद ही उन्होंने अपना यह ट्वीट हटा लिया।

वैचारिक मतभेद से ऊपर उठकर सोचें : देवड़ा

मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट कर कहा कि दुर्भाग्य से अनुच्छेद 370 के मसले को उदारवादी और कट्टर की बहस में उलझाया जा रहा है। पार्टियों को अपने वैचारिक मतभेदों को किनारे कर भारत की संप्रभुता, कश्मीर की शांति, युवाओं को रोजगार और कश्मीरी पंडितों के लिए न्याय के लिहाज से सोचना चाहिए।

रायबरेली की विधायक अदिति सिंह भी पक्ष में उतरीं

पार्टी का गढ़ माने जाने वाले रायबरेली से विधायक अदिति सिंह ने भी पार्टी के रुख से इतर अपनी राय रखी है। ट्विटर पर अदिति सिंह ने हैशटैग आर्टिकल 370 के साथ “यूनाइटेड वी स्टैंड, जय हिंद” लिखा। इस पर एक ट्विटर यूजर ने उनसे सवाल दागा कि आप तो कांग्रेसी हैं, जिसके जवाब में उन्होंने लिखा, “मैं एक हिंदुस्तानी हूं।”

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com