बिहार के भोजपुर जिले के कोईलवर के चांदी थाने के आरा-चांदी सड़क पर दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें बिजली पोल में टक्कर मारने के दौरान कार पर बिजली का पोल गिर पड़ा। हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। हालांकि इस दौरान कार में सवार चालक के साथ-साथ पूर्व पुलिस अधिकारी व उनकी पत्नी बाल-बाल बच गई।
मिली जानकारी के मुताबिक संदेश थाना के नारायणपुर निवासी संपत सिंह अपनी पत्नी के साथ आरा धरहरा स्थित अपने घर पर लौट रहे थे। इसी बीच संदेश की ओर से आ रही कार से लिफ्ट मांगी। कार पर पीछे बैठे पति-पत्नी चांदी बाजार के रास्ते आरा की ओर आ ही रहे थे कि थोड़ी दूर आगे बढ़ने के बाद तेज रफ्तार कार ने एक बिजली पोल में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली का पोल कार के बीच में गिर पड़ा और कार के परखच्चे उड़ गये। इस भयावह दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। दो लोगों को मामूली चोट आई है। जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए आरा भेज दिया।