कानपुर : 6 मार्च से बंद होगा जाजमऊ गंगा पुल, लखनऊ आने-जाने वालों को होगी दिक्कत

कानपुर में जाजमऊ पुराना गंगा पुल मरम्मत के लिए 6 मार्च से 20 दिन बंद रहेगा। जरूरत पड़ने पर पांच दिन और बंद रखा जाएगा। एनएचआई के इस प्रस्ताव पर एसपी ट्रैफिक ने भी सहमति जताई है। इस दौरान लखनऊ से आने वाली लेन का ट्रैफिक छह किलोमीटर पहले शुक्लागंज के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। कार और दोपहिया वाहन शुक्लागंज के गंगा पुल से कानपुर होते हुए आगे निकल सकते हैं। भारी वाहन गंगा बैराज के रास्ते जीटी रोड पर निकलेंगे। 

1975 में पुराना गंगा पुल चालू हुआ था। उससे पहले भारी और हल्के वाहन शुक्लागंज के पुराने पुल से उन्नाव होते हुए लखनऊ की ओर जाते थे। 2009 में और फिर पिछले वर्ष मरम्मत की गई पर पुल फिर टूट गया। तीन साल पहले नोएडा की कम्पनी ने तकनीकी परीक्षण के बाद रिपोर्ट दी थी कि पुल की बीयरिंग, बेड ब्लॉक, फुटपाथ और नीचे की स्लैब जर्जर हो चुके हैं। इसकी नए सिरे से मरम्मत की जरूरत है। इसके बाद बिटुमिन्स मैस्टिक सड़क बनाने के बाद ही इस्तेमाल किया जाए।

पुल के कमजोर होने की वजह
लखनऊ की ओर जाने वाले नए पुल के 2001 में शुरू होने से पहले 26 वर्ष तक एक ही पुल से वाहनों की आवाजाही थी। भारी लोड के कारण पुल कमजोर हो गया। तब यह पुल पीडब्ल्यूडी के पास था। एनएचएआई को वर्ष 2006 में ट्रांसफर हुआ। वैसे व्यवस्था के मुताबिक हर वर्ष पुल की मरम्मत होनी चाहिए लेकिन इसका पालन 30 वर्ष से नहीं हो रहा है।

प्रस्तावित रूट डायवर्जन

– लखनऊ से दिल्ली, कन्नौज, झांसी की ओर जाने वाले सभी वाहन गंगा पुल से छह किलोमीटर पहले शुक्लागंज की ओर मुड़ जाएंगे
– लखनऊ से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन गंगा बैराज से कल्याणपुर-पनकी के रास्ते से होते हुए भौंती अंडरपास से निकल जाएंगे 
– लखनऊ से हमीरपुर जाने वाले वाहन गंगा बैराज, पनकी-कल्याणपुर रोड होते सर्विस लेन होकर नौबस्ता से जाएंगे 
– हमीरपुर के लिए उन्हें जीटी रोड से भी टाटमिल होकर किदवई नगर चौराहे से नौबस्ता जाने का विकल्प दिया जाएगा
– लखनऊ से मुड़ने वाले भारी वाहन सरैया क्रॉसिंग से गंगा बैराज होते हुए जीटी रोड या शहर की ओर आ जाएंगे
– कार और दोपहिया वाहन शुक्लागंज के भीतर से होते हुए गंगा पुल पार करेंगे और शहर से होते हुए आगे निकल जाएंगे
– लखनऊ से प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट जाने वाले गदनखेड़ा चौराहे से रायबरेली रोड होते हुए लालकुआं बक्सर गंगा पुल पार कर चौडगरा पर प्रयागराज हाईवे पर निकलेंगे
– प्रयागराज, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन चौडगरा से बक्सर गंगा पुल पार कर गदनखेड़ा चौराहे पर कानपुर-लखनऊ हाईवे से कनेक्ट हो जाएंगे

मरम्मत के लिए अभी 20 दिन पुल बंद रखने का प्रस्ताव एसपी ट्रैफिक को दिया गया है। उन्होंने मंगलवार तक डायवर्जन पर फैसला देने का आश्वासन दिया है। मेन्टीनेंस एजेन्सी ने छह से मरम्मत की तैयारी कर ली है। लखनऊ के वाहनों के लिए कोई और रास्ता दिया जाए, इस पर ट्रैफिक पुलिस को ही फैसला लेना है। – पंकज मिश्र, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई

पुल बंद करने की सूचना एनएचएआई ने दी है। सोमवार को एसपी ट्रैफिक और एनएचआईए अफसरों की बैठक होगी। इसमें पुल बंद करने की अवधि व प्रस्तावित रूट डायवर्जन पर अंतिम फैसला होगा। एनएचआई को बताया जाएगा कि आने वाले दिनों में तमाम पर्व पड़ने हैं। इसलिए कम से कम समय के लिए पुल बंद करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com