कानपुर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लोगों को फ्री राशन मिलना शुरू हो गया है। मंगलवार को राशन वितरण शुरू कर दिया जाएगा। आपूर्ति विभाग ने सभी तैयारियां भी कर ली हैं। ई-पॉश मशीन से राशन वितरण किया जाएगा। मशीन में उंगलियों स्कैन न होने पर मोबाइल ओटीपी से राशन दिया जाएगा। राशन वितरण के दौरान हर दुकान पर नोडल अधिकारी तैनात रहेंगे। बता दें कि कानपुर में करीब 5 लाख राशन कार्ड धारक हैं।
राशन के पैसे लिए तो कार्रवाई तय
कोरोना काल में सरकार गरीबों को राहत देने के लिए फ्री राशन वितरण कर रही है। जून में फ्री राशन वितरण के बाद अब जुलाई के फर्स्ट फेज का राशन वितरण शुरू कर दिया गया है। राशन वितरण 15 जुलाई तक होगा। राशन वितरण में कोटेदार अनियमितताएं न बरते इसको लेकर हर दुकान पर नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। राशन कम देने, फ्री राशन के रुपए लेने की शिकायत मिलने पर कोटेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की गई है।
सुबह 6 बजे से राशन वितरण
डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों क 35 किलो राशन दिया जाएगा। उनको 20 किलो गेहूं तथा 15 किलो चावल मिलेगा। पात्र गृहस्थी राशनकार्ड पर प्रति यूनिट 5 किलो राशन दिया जाएगा। हर यूनिट पर 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल मिलेगा। पोर्टेबिलिटी से राशन 11 से 13 जुलाई तक मिलेगा। 15 जुलाई को मोबाइल ओटीपी के माध्यम से राशन वितरण किया जाएगा। राशन वितरण का कार्य सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक होगा।