कानपुर जिले के मसवानपुर गद्दी के किन्नरों ने गरीब युवक की बारात धूमधाम से निकाली। गद्दी से होते हुए बारात किन्नर वाली मस्जिद पहुंची। जहां मंगला मुखियों ने युवक को आशीर्वाद देते हुए बारात विदा की। किन्नरों ने शादी का खर्चा भी उठाया।
मसवानपुर में मंगलामुखी किन्नर समाज की गद्दी है। इस गद्दी को गुरु मंजू कपूर के साथ मन्नत कपूर, नेहा कपूर समेत 35 शिष्य चलाते हैं। एक युवक साहिल खान ने बेकनगंज की आफरीन नाम की युवती से शादी की बात तय की लेकिन आर्थिक अभाव के चलते उसे दिक्कतें आ रही थीं। साहिल ने पूरी बात मंगला मुखी गुरु मंजू कपूर को बताई। मंजू ने पूरी शादी का खर्चा उठाने की आश्वासन दिया। तयशुदा बात के आधार पर गुरुवार को महाशिवरात्रि के दिन साहिल की बारात किन्नरों ने धूमधाम से मसवानपुर से विदा की। जिसके बाद बारात बेकनगंज की आफरीन के घर पहुंची। मंजू कपूर के मुताबिक मंगलामुखी समाज लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है। साहिल की शादी का पूरा खर्चा और इंतजाम मसवानपुर गद्दी के मंगलामुखी समाज ने किया है।