कानपुर: फर्जी जमानत पर रिहा 59 बदमाशों और 14 जमानतगीरों पर रिपोर्ट, जांच शुरू

फर्जी कागजात लगाकर शातिर बदमाशों के जेल से रिहा होने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गैंगस्टर कोर्ट के लिपिक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने 73 आरोपियों पर धोखाधड़ी समेत अन्य कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फर्जी जमानत पर हत्या, लूट, चोरी, समेत कई जघन्य मामलों के अपराधी भी जेल से बाहर हुए हैं। एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि कुछ समय पहले एक गोपनीय जांच कराई थी।
इसमें पता चला था कि करीब सवा सौ गैंगस्टर के मामलों समेत दो सौ से अधिक केसों के शातिर अपराधियों ने फर्जी जमानत ले ली है। इसमें फर्जी जमानतदार लगाए गए हैं। इसकी एक रिपोर्ट गैंगस्टर कोर्ट में पुलिस ने भेजी थी।

गैंगस्टर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे। बुधवार को गैंगस्टर कोर्ट के लिपिक किरन शंकर घोष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली इंस्पेक्टर संजीवकांत मिश्र ने बताया कि 73 आरोपियों पर धोखाधड़ी, साजिश रचने, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने, समेत अन्य कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इसमें 59 गैंगस्टर बदमाश और 14 जमानतदार शामिल हैं। पुलिस जल्द इन आरोपियों को जेल भेजेगी। 

इन पर दर्ज हुई रिपोर्ट
अरविंद, अबरार, अहमद, सैयद जैद बारी, फैज खान, राकेश, राजू, रामबाबू सोनकर, मोहम्मद फहीम, शहजाद उर्फ कल्लू, रमेश, कुनाल राजपूत, मोहम्मद अकील, शैलेश, साजिद अली, रमाशंकर गिरि उर्फ अभय गिरि, सुमित वाल्मीकि, गुड्डू गुप्ता, इरफान, राजू कबाड़ी उर्फ प्रदीप, अमर सिंह, बृज किशोर, लाडले बिहारी उर्फ रहमान, आदिल, राजू कश्यप, रिजवान उर्फ लंगड़ा, सुल्तान आलम, आकाश जोशी, मनोज, मोनू, मुन्ना उर्फ सद्दाम, रवि वर्मन, जमशेद, अमित केशरवानी, दीपक गोयनका, शिवम उर्फ शुभम सोनकर, राजकुमार, विनय पांडेय, मनोज कुमार सचान, अंकित सचान, रामशरन, विनय गुप्ता, संजय शर्मा, संतोष कुमार, शिवम शर्मा, हनुमान प्रसाद उर्फ इस्माइल, सौरभ ठाकुर, सुरेंद्र, अनवर मिर्जा, विक्की गुप्ता, अजरुद्दीन, इमरान, जूली, जाहिद उर्फ खूंटी, विक्की सोनकर, राजेश कुमार, शमीम, मोहम्मद वसीम, अत्ता उर्फ रिजवान, राहुल कुमार, मोहम्मद अली, फराज खान, सलमान उर्फ प्रिंस, राजकुमार वाल्मीकि,  मोहसिन, राजकुमार शर्मा, नवाब अख्तर, कालू उर्फ शहजादे, आकाश कंजड़, प्रमोद कुमार, मोहम्मद इम्यिाज, महेश चंद्रा, नत्थू और प्रकाश।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com