कांग्रेसियों की क्लास लेने राहुल पहुंचे उत्तराखंड, देंगे जीत का मंत्र

कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी विजय संकल्प सम्मेलन में भाग लेने उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। राहुल गांधी सोमवार अपराह्न विमान से जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर उतरे। यहां से वे कार से गुमानीवाला डीएसबी पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
rahul-gandhi_1484154890
 
सम्मेलन में बोलते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा जिनके हाथों में केंद्र की बागडोर है वे छोटे राज्यों को दबा रहे हैं। कांग्रेस लोकतंत्र की लड़ाई लड़ रही है।

मुख्यमंत्री ने मंच से बोलते हुए कहा कि हमने तय किया है कि 2020 तक उत्तराखंड का भाई-बहन को गरीबी रेखा के नीचे नहीं रहेगा। सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए रावत ने कहा कि उनकी सरकार ने 30 हजार युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा है। इस दौरान अब तक 16 हजार युवाओं को नियुक्तियां दी जा चुकी हैं।

खराब मौसम के चलते खाली रहा कार्यक्रम स्थल

राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही सभा स्थल पर भीड़ जुटने लगी थी। हालांकि सुबह मौसम खराब होने के चलते कार्यक्रम स्थल पूरी तरह खाली रहा लेकिन मौसम खुलने पर कार्यकर्ता पहुंचने लगे।
वहीं पुलिस के आलाधिकारियों और मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस ने जौलीग्रांट हवाई अड्डे से डीएसबी स्कूल मैदान तक रिहर्सल भी किया।
 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com