कहीं भूस्खलन तो कहीं आफत की बारिश. जानें आज कैसा रहेगा देश के मौसम का मिजाज

रविवार को मुंबई में आफत की बारिश ने कई लोगों की जान ले ली है। बारिश के कारण लोकल ट्रेनों पर भी असर पड़ा है और सड़कों पर भी जाम देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, यूपी, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान सहित देश के कई इलाकों में भारी बारिश के अलावा भू-स्खलन तक की आशंका जताई है। जानें पूरे देश में कैसा रहने वाला है मौसम का मिजाज…

दिल्ली में रविवार को भारी बारिश का अनुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने रविवार को दिल्ली में छिटपुट स्थानों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम वैज्ञानिकों ने शाम में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश या गरज के साथ वर्षा का अनुमान जताया है। वहीं, अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। शहर में मंगलवार को मानसून की पहली बारिश हुई। राष्ट्रीय राजधानी में मानसून आम तौर पर 27 जून तक आता है लेकिन इस बार यह 16 दिन की देरी से आया है।

हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अगले तीन-चार दिनों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है जिसके मद्देनजर शनिवार को राज्य में भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई। शिमला स्थित मौसम केंद्र ने कहा कि मौसम की हालिया परिस्थिति और अलग-अलग वैश्विक एवं क्षेत्रीय मॉडल के विश्लेषण से संकेत मिला है कि शनिवार से हिमाचल प्रदेश में बारिश की गति बढ़ेगी और अगले-तीन से चार दिन में निचले और मध्य पहाड़ी इलाकों में सामान्य से भारी बारिश होगी। मौसम केंद्र ने चेतावनी देते हुए कहा कि पूर्वानुमानित मौसमी परिस्थितियों की वजह से राष्ट्रीय और राज्य राजमार्ग पर भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं और निचले इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। नदी- नालों का जलस्तर बढ़ सकता है। इसके अलावा, यातायात, बिजली और संचार व्यवस्था बाधित हो सकती है।

उत्तराखंड में आज और कल भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने राज्य में रविवार और सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने की आशंका जाहिर की है। बारिश के वेग से कहीं-कहीं लिंक या राजमार्ग भी अवरुद्ध हो सकते हैं। नदियों का प्रवाह बढ़ने व निचले इलाकों में जलभराव को भी चेताया है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 18 और 19 को राज्य में अत्यंत भारी से बहुत भारी बारिश, आकाशीय बिजली गिरने, तीव्र बौछार की आशंका जताई गई है। लोगों से छोटी, नदी, नालों व नदियों से पर्याप्त दूरी रखने, यात्रा के समय सावधानी बरतने को कहा गया है। रविवार को चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पौड़ी जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 19 को देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी जिलों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है। 20 व 21 को उत्तरकाशी, चम्पावत, पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। 

बिहार के कुछ इलाकों में ऑरेंज तो कहीं येलो अलर्ट
बिहार में मानसून की एंट्री के बाद लगातार बारिशों का दौर जारी रहा जिससे कई जगह बाढ़ जैसी स्थिति भी बन गई। राज्य के तीन जिलों पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी एवं मधुबनी में भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इन तीनों जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अन्य जिलों में सामान्य बारिश की संभावना देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दरम्यान प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। रविवार को शाहजहांपुर, सीतापुर, हरदोई,बाराबंकी, गोण्डा, बस्ती, संत कबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज व आसपास के इलाकों में कहीं भारी बारिश होगी तो कहीं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगीजबकि शाहजहांपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर और सिद्धार्थनगर में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश होगी। सोमवार को शाजहांपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी,सीतापुर, गोण्डा, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, कुशीनगर, महाराजगंज व आसपास के इलाकों में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com