जानेमाने कवि, संस्कृतकर्मी देवेन्द्र आर्य के इकलौते पुत्र की सोमवार को तड़के करीब 2.30 बजे मौत हो गई। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। मौत की खबर सुनकर बड़ी संख्या में शुभचिंतक और साहित्यकार उनके शाहपुर स्थित आवास पर पहुंच गए।
देवेन्द्र आर्य के इकलौते पुत्र देवांश की उम्र महज 27 साल थी। भोपाल से लॉ ग्रेजुएट देवांश मुंबई की एक फर्म में कार्यरत थे। पिछले कुछ महीनों से गोरखपुर स्थित आवास से ही कामकाज कर रहे थे। वह वित्तीय मामलों में कसंलटेंसी के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। परिवार के करीबियों के मुताबिक, रविवार को देर रात देवांश ने सीने में दर्द की शिकायत की।
जिसके बाद रात में परिवार वाले उन्हें एम्बुलेंस बुलाकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। देवांश परिवार में अकेले ही थे। उनकी अभी शादी भी नहीं हुई थी। उनका अंतिम संस्कार राप्ती तट पर होना है।