ईरानी-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री अनौशेह अंसारी ने असगर फरहादी के स्थान पर अवॉर्ड लिया। उन्होंने कहा कि असगर फरहादी के लिए यह बहुत ही मुश्किल फैसला था इसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए होती है।
गौरतलब है कि ऑस्कर के लिए नामित होने के बाद असगर ने कहा था, कि अगर उन्हें अमेरिका में दाखिल होने की विशेष अनुमति मिलेगी, तब भी वह ऑस्कर में शिरकत नहीं करेंगे। फरहादी की फिल्म ‘द सेल्समैन’ को 89वें ऑस्कर समारोह में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म की श्रेणी में नामित किया गया था और अब इस फिल्म ने यह अवॉर्ड जीत लिया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 120 दिनों के लिए शरणार्थियों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक और ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन के नागरिकों पर 90 दिनों का प्रतिबंध लगाने के फैसले के बाद फरहादी का यह बयान आया था।
फरहादी ने कहा, ‘मुझे खेद है कि मैंने इस बार अपने सिनेमा क्षेत्र के साथियों के साथ ऑस्कर समारोह में नहीं जाने का फैसला किया है।’ निर्देशक ने कहा कि पहले उन्होंने इसमें शिरकत करने का फैसला किया था। फरहादी ने कहा, ‘मेरे हमवतन और अन्य छह देशों के नागरिक कानूनी तौर पर अमेरिका में प्रवेश करते हैं। लेकिन उन पर इस प्रतिबंध की मैं निंदा करता हूं।