एयर इंडिया ने अपने एक क्षेत्रीय निदेशक रोहित भसीन को सिडनी एयरपोर्ट पर ड्यूटी फ्री दुकान से एक वॉलेट चुराने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी, लेकिन आरोपित का कहना है कि जल्दी–जल्दी में वह सामान का कीमत चुकाना भूल गया। एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 301 के पायलटों में से एक भसीन को 22 जून को सिडनी एयरपोर्ट से सुबह 10.45 बजे (स्थानीय समय) दिल्ली के लिए उ़़डान भरना था। यह घटना उसी दौरान की बताई जा रही है। कैप्टन रोहित भसीन, जो एक क्षेत्रीय निदेशक भी हैं, ने सिडनी एयरपोर्ट पर एक ड्यूटी फ्री दुकान से एक वॉलेट (पर्स) उठाया। एयर इंडिया ने मामले में एक जांच गठित की है और कैप्टन को निलंबित कर दिया गया है। कैप्टन को शाम 7.30 बजे लैंड करते ही एयरपोर्ट पर ही निलंबन का आदेश दे दिया गया। इस मामले में त्वरित और असाधारण कार्रवाई की गई है।बताया गया कि कैप्टन के एयर इंडिया परिसर में बिना लिखित अनुमति के प्रवेश करने पर भी पाबंदी लगाई है और उनसे अपना पहचान-पत्र सरेंडर करने को कहा गया। साथ ही बगैर अनुमति अपना स्टेशन (कोलकाता) नहीं छोड़ने का निर्देश दिया गया है।हालांकि भसीन का कहना है कि जब वह फ्लाइट लेकर रवाना होने वाले थे तभी उनके पास एक फोन आया और पता चला कि वह दादा बन गए हैं। इसके बाद खुशी में वह अपनी बहू के लिए गिफ्ट लेने चले गए।उसके लिए कुछ सामान लिया लेकिन उन्हें देरी हो रही थी तो जल्दी–जल्दी में कीमत चुकाना भूल गए। विमान में पहुंचने के बाद याद आया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। दुकान के मैनेजर को कारण बताने का समय नहीं था, क्योंकि तुरंत ही विमान उ़़डाना था।