कोपागंज ब्लॉक क्षेत्र के कसारा बाजार में बना ओवर हेड टैंक एक सप्ताह से खराब है। ओवर हेड टैंक का मोटर एक सप्ताह पूर्व जल गया था। जलापूर्ति बाधित होने से क्षेत्र में पेयजल के लिए लोगाें को परेशान होना पड़ रहा है। प्रदूषित पानी के सेवन से लोग विभिन्न प्रकार के संक्रामक बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि विभाग में शिकायत के बाद भी अभी तक जलापूर्ति बहाल नहीं हुई।
कसारा बाजार में बने ओवर हेड टैंक से क्षेत्र के कसारा, इंदारा, रइसा, लैरो, मुहम्मदपुर, करिमाबाद, इंदारा बाजार सहित एक दर्जन गांवों में जलापूर्ति की जाती है। एक हफ्ते पूर्व टैंक का मोटर जल गया था। जलापूर्ति बाधित रहने से लोगों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। विभाग की ओर से टैंक में दो मोटर पंप लगाए गए हैं। जिसमें एक मोटर पंप वर्षों से खराब पड़ा है। जबकि दूसरे पंप का मोटर एक सप्ताह से जला पड़ा है। लोगों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। वहीं प्रदूषित पानी के सेवन से लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। शिकायत करने के बावजूद भी जलापूर्ति बहाल नहीं की जा सकी।
इस संबंध में मोहम्मद अजहर, सौरभ सिंह का कहना है कि गांवों में आबादी के अनुरुप इडिंया मार्क हैंडपंप नहीं लगे हैं। ओवरहेड का मोटर जलने से शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है। प्यास बुझाने के लिए लोगों को दूषित पानी पीना पड़ रहा है।
इसी क्रम में वकील अहमद, रामप्रताप यादव, अखिलेश सिंह, विनोद शर्मा, रामअवध गुप्ता, रजनीश सिंह, अनिल गुप्ता, पंकज सिंह, जितेंद्र यादव का कहना है कि आला अधिकारियों को शिकायत किया, लेकिन अभी तक जलापूर्ति को बहाल नहीं किया जा सका है।