कैलिफोर्निया : महज सात साल की एक बच्ची ने दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी GOOGLE को चिट्ठी लिखकर अपनी नौकरी पक्की कर ली. हैरानी की बात ये है कि गूगल के प्रमुख सुंदर पिचाई ने इस चिट्ठी का ना केवल जवाब दिया, बल्कि स्कूल पूरा करने पर फिर आवेदन करने के लिए कहा. बच्ची का नाम क्लोइ ब्रिजवाटर है.
क्लोइ ने हाथ से लिखी एक चिट्ठी गूगल को भेजी, जिसमें उसने अपनी कंप्यूटर की जानकारी का ज़िक्र किया था. क्लोइ का कहना है कि उन्हें कंप्यूटर पसंद है और उनके पास एक टैबलेट भी है, जिस पर वो गेम खेलती हैं.
क्लो ने लिखा कि, ”डियर गूगल बॉस, मेरा नाम क्लो है और मैं बड़ी होने पर गूगल में काम करना चाहती हूं. साथ ही मैं चॉकलेट फ़ैक्टरी में काम करना चाहती हूं और ओलंपिक में स्वीमिंग भी करना चाहती हूं.” क्लो ने चिट्ठी के अंत में इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद दिया और अपने नाम के साथ अपनी उम्र भी लिखी.
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने क्लोइ को लिखा, ”आपके पत्र के लिए शुक्रिया. मुझे ये जानकर खुशी हूई कि आप कंप्यूटर और रोबोट में दिलचस्पी रखती हैं. मुझे लगता है कि अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं और अपने सपनों के पीछे चलते रहते हैं, तो सब कुछ हासिल कर सकते हैं. भले वो गूगल में नौकरी करना हो या फिर ओलंपिक में स्विमिंग करना.”
पिचाई ने आगे लिखा है कि, ”आप अपना स्कूल पूरा कर लीजिए, जिसके बाद नौकरी का आपका आवेदन हासिल कर मुझे खुशी होगी.”
बच्ची द्वारा सुंदर पिचाई को लिखी गई चिट्टी पर मिली प्रतीक्रिया से उसके परिजन काफी खुश है.