उड़ते जहाज में पैदा हुई बच्ची, पूरी जिंदगी फ्री में उड़ेगी

जिस जहाज में बेबी पैदा हुई, उस एयरलाइन ने बच्ची को 10 हजार ‘गेट गो’ पॉइंट्स मुफ्त दिए। ये पॉइंट्स इतने ज्यादा हैं कि बच्ची को अपने जीवन में जितनी भी बार फ्लाइट लेनी पड़ी, उसका खर्चा निकल जाएगा।img_20170219111512

 एक प्रेग्नेंट औरत दुबई से फिलिपीन्स जा रही थी हवाई जहाज से। डिलीवरी अक्टूबर में होनी तय थी। जहाज इंडिया के ऊपर से उड़ रहा था। तभी अचानक पेट में दर्द शुरू हुआ। महिला की लेबर पेन से हालत खराब होने लगी। इतनी खराब कि उड़ते हुए जहाज में बच्चे की डिलीवरी करवानी पड़ी। और औरत के स्वास्थ्य के लिए हैदराबाद में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
जिस जहाज में बेबी पैदा हुई, उस एयरलाइन ने बच्ची को 10 हजार ‘गेट गो’ पॉइंट्स मुफ्त दिए। ये पॉइंट्स इतने ज्यादा हैं कि बच्ची को अपने जीवन में जितनी भी बार फ्लाइट लेनी पड़ी, उसका खर्चा निकल जाएगा। यानी बच्ची अब पूरी जिंदगी फ्री में उड़ने वाली है।
लगता है, आप भी हमारी तरह यही सोच रहे हैं कि काश हम भी इसी जहाज में पैदा होते। लेकिन सही हुआ कि नहीं हुए। वरना मम्मी को बड़ी तकलीफ हो जाती।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com