यूपी में कल रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए यूपी के मुख्य सचिव ने इस बाबत आदेश जारी किया है। इस दौरान सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बाज़ार, हाट, गल्ला मंडी और कार्यालय बन्द रहेंगे हालांकि आवश्यक सेवाओं पर कोई रोक नहीं रहेगी।
इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्यवाही भी की जाएगी। प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है हालांकि दूसरी तरफ यूपी में कोरोना वायरस की टेस्टिंग की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेस्टिंग की संख्या को 40 हजार तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं फिलहाल इस लॉक डाउन को 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक लागू किया गया है