बृहस्पतिवार को बुधवार देर रात दिल्ली पहुंचे रावत और दो दिनों से यहीं डेरा डाले रहे भट्ट ने अलग-अलग शाह से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक शाह ने दोनों ही नेताओं को यह कह कर देहरादून रवाना कर दिया कि नेतृत्व की पसंद की जानकारी बैठक में ही दी जाएगी।
दरअसल, रणनीतिक कारणों से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं कर पाने के कारण नेतृत्व ने उत्तराखंड पर अंतिम विचार नहीं किया है। हालांकि इस पद की दौर में त्रिवेंद्र और पंत के ही नाम हैं। नेतृत्व इन्हीं दो चेहरों में से एक को सरकार की कमान देगा।
नेतृत्व फिलहाल उत्तर प्रदेश का चेहरा तय करने के सवाल पर माथापच्ची कर रहा है। इस सिलसिले में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पीएम मोदी, अमित शाह और गृह मंत्री राजनाथ सिंह की बैठक भी हुई थी।
दिल्ली से रवाना होने से पूर्व राज्य के प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि फिलहाल शुक्रवार को विधायक दल की बैठक होगी। शनिवार को मुख्यमंत्री और नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण होगा। इसमें पीएम मोदी, अमित शाह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ मंत्री और नेता शिरकत करेंगे।