उत्तराखंड:नौ से मिलेगी उमस भरी गर्मी से राहत, देहरादून समेत आठ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

उत्तराखंड में एक बार फिर मानसून तेजी पकड़ता हुआ सा दिख रहा है। बारिश के अलर्ट बाद उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए राज्य में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

मंगलवार को देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश, गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ तीव्र बौछार होने की संभावना है। सात को नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ तीव्र बौछार व भारी बारिश हो सकती है।

आठ को देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं आकाशीय बिजली गिरने के साथ तीव्र बौछार व भारी बारिश की संभावना जताई गई है। नौ को देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी बारिश के साथ गर्जन, आकाशीय बिजली के साथ तीव्र बौछार होने की संभावना है।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले चार दिन संवेदनशील जगहों पर बारिश के कारण भूस्खलन, चट्टान खिसकने, सड़क मार्ग अवरुद्ध होने से यातायात बाधित होने, नदियों व नालों में अतिप्रवाह हो सकता है।

मसूरी में रात को हुई बारिश
देहरादून में पिछले 24 घंटों में 65.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। रविवार की देर रात व सोमवार तड़के दून में बारिश काफी जोरों से हुई। सुबह लोग उठे तो मौसम बेहद सुहावना हो चला था। सोमवार को दून में अधिकतम तापमान 34.5 रहा जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था। न्यूनतम तापमान 20.5 था जो सामान्य से तीन डिग्री कम रहा। उधर, सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे मसूरी में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com