इस खिलाड़ी ने बदल दी मजदूर पिता और चाय बेचने वाली मां की तकदीर

नई दिल्ली: सोमवार को हुए आईपीएल ऑक्शन ने कई खिलाड़ियों की किस्मत बदल दी, इनमें से एक हैं थंगरासू नटराजन, जो कि तमिलनाडु के खिलाड़ी हैं. जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 3 करोड़ रुपए में खरीदा है. वैसे तो आईपीएल ऑक्शन ने तमाम खिलाड़ियों की किस्मत बदली है पर उन खिलाड़ियों की लिस्ट में नटराजन कुछ खास हैं. दरअसल नटराजन एक बेहद ग़रीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. टी. नटराजन एक मजदूर पिता के बटे हैं, जो दिहाड़ी करके घर चलाता है. और मां चाय बेचने का काम करती है. लेकिन अब इस खिलाड़ी ने किस्मत को ऐसी पटकनी दी है कि उसके चारो खाने चित्त हो गए हैं.nagrajan_650x400_41487650138

मजदूर पिता की तकदीर बदल दी नटराजन ने

नटराजन अपने पांच भाई-बहनों में से एक हैं. 25 वर्षीय थंगरासू नटराजन तमिलनाडु की ओर से खेलते हैं, वह लेफ्ट आर्म पेस बॉलर हैं. उनका बेस प्राइस मात्र 10 लाख रुपये था. तमिलनाडु में वह मुस्तफिजुर रहमान के नाम से जाने जाते हैं.

नटराजन की खासियत उनकी रफ्तार और यॉर्कर गेंदबाजी है, वह लगातार 140 किमी. की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. 20 साल की उम्र तक वह बस टेनिस बॉल से ही क्रिकेट खेलते हुए नजर आएं हैं.

 आपको बता दें कि पिछले साल हुई तमिलनाडु प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन कर नटराजन ने सबका दिल जीत लिया था. जिसका ईनाम उन्हें अब आईपीएल में मिला है.
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com