लखनऊ के गोमतीनगर पुलिस ने रियल एस्टेट कम्पनी इवांका इंफ्रा के निदेशक को उसके सहयोगी संग गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जमीन दिलाने का दावा करते हुए कई लोगों से धोखाधड़ी की थी। एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव के मुताबिक बनारस सारनाथ निवासी रविंद्र यादव ने 20 मार्च को मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि इवांका इंफ्रा के निदेशक विनीतखंड निवासी प्रद्युम्न शुक्ल और सरोजनीनगर निवासी मनीष शर्मा ने फैजाबाद रोड पर प्लॉट देने का दावा किया था। जगह पसंद आने पर रविंद्र ने वर्ष 2017 में चार लाख 80 हजार रुपये आरोपियों को दिए थे। इसके बाद भी उन्हें प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं की गई। पीड़ित के कई बार कहने पर आरोपी गाली गलौज करने लगे। एसीपी के मुताबिक मार्च में मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद से ही पुलिस आरोपियों को तलाश रही थी। सोमवार को यूको बैंक विश्वासखंड के पास से प्रद्युम्न शुक्ल और मनीष को गिरफ्तार किया गया है।