इलाज के लिए एम्स जा रहे हैं तो होगी परेशानी, छुट्टी पर हैं 5 हजार नर्सिंग स्टाफ

सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के खिलाफ प्रदर्शन के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के करीब 5000 नर्सिंग स्टाफ आज छुट्टी पर रहेंगे। इतनी बड़ी तादात में नर्सों के अनुपस्थित रहने से एम्म में स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ेगा।
aiims_1487524115सातवें वेतन आयोग के तहत नर्सों के वेतन-भत्तों में संशोधन नहीं होने पर एम्स नर्सेस यूनियन ने 27 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी है।

एम्स नर्सेस यूनियन के प्रेसिडेंट हरीश कुमार कजला ने बताया, ‘हम सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारी मांग है कि स्टाफ नर्सों का ग्रेड पे 4, 600 से बढ़ाकर 5, 400 किया जाए।

भत्ते बढ़ाने की भी कर रहे मांग

वहीं, नर्सिंग भत्ते को बढ़ाकर 7, 800 तक किया जाए। इसके अलावा अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह नर्सों को भी रिस्क भत्ता और नाइट ड्यूटी भत्ता मिलना चाहिए।’

एम्स नर्सेस यूनियन ने कहा कि मांगों को पूरा करने को लेकर एम्स मैनेजमेंट द्वारा 26 फरवरी 2016 को दिए गए आश्वासन के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल को वापस ले लिया गया था। लेकिन अब तक हमारी मांगें पूरी नहीं की गई हैं।

वहीं, इस बारे में एम्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नर्सिंग स्टाफ के पे स्केल को लेकर संबंधित प्रस्ताव को स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा जा चुका है। अभी तक इस प्रस्ताव पर सरकार की मंजूरी नहीं मिल पाई है। मंजूरी मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com