इन शेयरों ने कराई रुपयों की बारिश, एक साल में 1316 फीसद तक दिए रिटर्न

कोरोना महामारी के बीच भारतीय शेयर बाजार में ऐसी कई कंपनियां हैं, जिन्होंने एक साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया। आज हम मिड कैप की कुछ ऐसी कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक साल के अंदर अपने निवेशकों को 483 से 1316 फीसद तक रिटर्न दिया है। बड़ा पैसा बनाना शेयरों को खरीदने या बेचने में नहीं है, बल्कि इंतजार करने में है। ऐसा अक्सर बाजार के विशेषज्ञ कहते नजर आते हैं। कोरोना काल के दौरान मिड कैप में RattanIndia Infra, टाटा टेली, CG Power & Ind., गोदावरी पावर, Tanla Solutions, Saregama India, Prince Pipes, Mastek Ltd और HFCL ऐसे स्टॉक्स रहे, जिनके शेयरों में निवेश करने वाले मालामाल हो गए। 

इन शेयरों ने भर दी निवेशकों की झोली

  • RattanIndia Infra के शेयरों में जिसने एक साल पहले 1 लाख रुपया लगाया होगा, उसका पैसा आज करीब 14 लाख रुपये हो गया होगा। एक साल में यह स्टॉक 4.50 रुपये से 63.75 रुपये तक पहुंचा है, यानी 1316 फीसद की बढ़ोतरी।
  • अगर टाटा टेली की बात करें तो एक साल में इसने अपने निवेशकों को 10 गुना से ज्यदा रिटर्न दिया है। एक साल में यह स्टॉक 2 रुपये 70 पैसे से 54.10 रुपये तक पहुंचा और अब यह 37.75 पर आ गया है। इसके बावजूद इसमें 963 फीसद की उछाल है।
  • CG Power & Ind. भी मुनाफा कमवाने में पीछे नहीं है। एक साल में यह 887 फीसद उछलकर यह 7.75 रुपये से 79.45 पर पहुंच गया। हालांकि इसका उच्चतम मूल्य 91.95 रुपये है।

साल के टॉप मुनाफेवाले स्टॉक्स (एनएसइ)

स्टॉकलेटेस्ट प्राइस रुपये मेंएक साल में उछाल प्रतिशत मेंLow / High
RattanIndia Infra63.751316.674.50/63.75
Tata Tele37.75963.382.70/54.10
CG Power & Ind.79.45886.967.75/91.95
Godawari Power1628822.38165.05/1652.00
Tanla Solutions990802.46104.00/1030.00
Saregama India3310603.73442.65/3629.00
Prince Pipes694.8540.07105.00/794.40
Mastek Ltd2722.75494.36441.60/2875.00
HFCL74.35483.1411.30/95.70

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com