मुंबई. ओमान एयर की फ्लाइट संख्या WY 204 की मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतररष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार शाम इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। विमान ने मुंबई से मस्कट के लिए उड़ान भरी थी। सिर्फ 10 मिनट में ही इसकी आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई। जानकारी के मुताबिक, इसके एक इंजन में खराबी आने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित की गई। विमान में कुल 206 यात्री सवार थे। एमआईएएल के प्रवक्ता ने कहा, “ओमान एयर की उड़ान संख्या 204 के लिए शाम को 4.42 मिनट पर इमरजेंसी घोषित की गई। एक इंजन के फेल हो जाने के कारण विमान को हवाई अड्डे पर लौटाना पड़ा। शाम 4.58 मिनट पर विमान सुरक्षित तरीके से उतर गया।”