दुर्ग। कक्षा दसवीं व 12वीं बोर्ड की तरह नवमी व 11वीं की परीक्षा भी आफलाइन होगी। इस संबंध में राज्य शासन द्वारा निर्देश जारी किया गया है। सीबीएसई ने भी उक्त कक्षाओं की आफलाइन परीक्षा लेने कहा है लेकिन इसके बाद भी भिलाई में एमजीएम स्कूल ने आनलाइन परीक्षा आयोजित करने के संबंध में सूचना जारी कर दी है।
इस पर शिक्षा विभाग द्वारा संबंधित स्कूल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। विभाग का कहना है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा गलत सूचना जारी कर माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।
कोरोना काल में विद्यार्थियों की पढ़ाई आनलाइन हुई है। लेकिन कुछ महीनों से कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार कमी आने और कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण शुरू होने के बाद सरकार ने स्कूलों को खोल दिया है। वहीं दसवीं व बारहवीं बोर्ड की परीक्षा भी आफलाइन लिए जाने का आदेश दिया गया है।
इसी तरह से कक्षा नवमीं व ग्यारहवीं की भी वार्षिक परीक्षा आफलाइन ली जाएगी। चूंकि दुर्ग-भिलाई में सीबीएसई से संबंद्घ कई स्कूल संचालित है।
सुंदर नगर केपीएस के प्राचार्य आरएस पांडेय व इंदु आइटी स्कूल के प्राचार्य एसएम उमक ने बताया कि प्राप्त दिशा निर्देशों व वर्तमान स्थितियों को ध्यान में रखते हुए कक्षा नवमीं व ग्यारहवीं की परीक्षाएं आफलाइन ही ली जाएगी। उक्त कक्षाओं के परीक्षाओं का आयोजन के संबंध में भविष्य में शासन द्वारा जो भी दिशा निर्देश जारी किया जाएगा उसका पालन किया जाएगा।
वहीं भिलाई के एमजीएम स्कूल प्रबंधन ने आनलाइन मोड़ में परीक्षा आयोजित करने का सूचना प्रसारित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल ने बताया कि राज्य शासन और सीबीएसई ने कक्षा नवमीं व ग्यारहवीं की परीक्षा आफलाइन लिए जाने का आदेश दिया है। लेकिन एमजीएम द्वारा गलत सूचना जारी कर महौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।
डीईओ ने बताया कि इस मामले में एमजीएम स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। साथ ही इस मामले में स्कूल के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीबीएसई को पत्र भी लिखा जा रहा है।