आप ने दो और उम्मीदवारों के टिकट काटे

आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 6वीं सूची जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने दो और उम्मीदवारों के टिकट बदले हैं. इससे पहले पार्टी ने 14 उम्मीदवार बदले थे.aap_1490338109_749x421

अभी तक आम आदमी पार्टी ने कुल 17 उम्मीदवार बदल चुके हैं.6वीं सूची में जिन उम्मीदवारों के टिकट बदले हैं, उनमें तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के जीटीबी नगर वार्ड के प्रत्याशी और हरिनगर के हरिनगर-ए वार्ड के उम्मीदवार शामिल हैं. बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के बदले गए उम्मीदवार प्रचार ठीक से नहीं कर रहे थे.लिहाजा पार्टी ने उनके टिकट काटकर दूसरों को टिकट थमा दिए हैं. उधर टिकट कटते ही आम आदमी पार्टी के कई उम्मीदवार बीजेपी के संपर्क में है और टिकट का जुगाड़ फिट होते ही पाला बदल सकते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com