आन-बान-शान से लहराया तिरंगा

धर्म और वीरों की नगरी लहुरी काशी में 68वें गणतंत्र दिवस पर गुरुवार को झूम के तिरंगा लहराया। जिले के कोने-कोने में  गणतंत्र दिवस आन-बान-शान के साथ  हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में मनाया गया। इस दौरान सरकारी, अर्ध सरकारी भवन  और स्कूल कालेज, कलेक्ट्रेट, पुलिस लाइन के साथ ही जगह-जगह, चौराहे-तिराहे  पर ध्वाजारोहण किया गया। विद्यालयों में बच्चों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।takes-the-salute-at-the-republic-day-parade-at-the-district-magistrate-sanjay-khatri-police-line_1485540691 (2)
 
गणतन्त्र दिवस के मौके पर जिलाधिकारी संजय खत्री ने कलेक्ट्रेट में सुबह साढ़े आठ बजे झंडारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद देश की स्वतंत्रता, अखंडता के निए संकल्प दिलाया गया । स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों का माल्यार्पण करने के साथ ही अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया।  इस मौके पर जिलाधिकरी ने कहा कि जो हमारा संविधान है, वह विश्व में सर्वश्रेष्ठ है।

हमें इस संविधान के अधिकार को मानते हुए भेद-भाव मिटाने की जरूरत है। कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान, त्याग के बल पर ही अपना देश मजबूत है। उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होने कहा कि आज के दिन संविधान को अलंकृत एवं लागू किया गया। मात्र 68 वर्ष में ही भारत ने कृषि, वैज्ञानिक तकनीकी, अंतरिक्ष, परमाणु बम आदि में स्वयं विकास कर एक मुकाम हासिल किया है। इस मौके पर कई स्कूलों के बच्चों के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार के लोग कलेक्ट्रेट में पहुंचे थे।

डीएम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का माल्यार्पण करने के बाद अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। मुहम्मदाबाद ः तहसील कार्यालय पर उपजिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सरोज, मुहम्मदाबाद कोतवाली पर सीओ आलोक प्रसाद, नगरपालिका परिषद पर वरिष्ट सभासद तहम्मुल खां, खंड विकास कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख रामकृत यादव, परियोजना कार्यालय पर प्रभारी सीडीपीओ वृंदा सिंह ने तिरंगा फहराया। 

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com