आतंकी मिनहाज के सम्पर्क में आने वाले 19 युवक एटीएस की रडार पर, होगी पूछताछ

आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में दुबग्गा से पकड़े गए मिनहाज व मुशीर से जुड़े लोगों पर भी एटीएस ने नजरे लगा दी है। मिनहाज के मोबाइल की कॉल डिटेल व तीन युवकों से मिली जानकारी के बाद खदरा, मड़ियांव, मोहिबुल्लापुर, दुबग्गा और काकोरी के 19 युवकों से एटीएस जल्दी ही पूछताछ करेगी। ये लोग वाहन वर्कशाप के कर्मचारी और एसी मैकेनिक है। दो दिन पहले तीन युवकों से पूछताछ में भी एटीएस को इनके बारे में कई तथ्य हाथ लगे थे। हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि मिनहाज के ये मददगार थे अथवा दुकान के जरिये ही सम्पर्क में आये थे। 

11 जुलाई को एटीएस ने काकोरी इलाके के दुबग्गा में मिनहाज और मोहिबुल्लापुर से मशरुद्दीन उर्फ मुशीर को पकड़ कर काफी मात्रा में विस्फोटक व प्रेशर कुकर बम बरामद किया था। इसके बाद इनके तीन मददगारों मुस्तीम, मुईद और शकील को भी एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया था। इन पांचों लोगों से रिमाण्ड पर एटीएस व खुफिया एजेन्सियां पूछताछ कर रही है। अब तक की जानकारी में यह आ चुका है कि ये लोग यूपी के कई स्थानों पर विस्फोट करने का मंसूबा पाले हुये थे। इसके लिये ही ये लोग युवाओं को अपने बहकावे में ला रहे थे। 

22 युवक थे सम्पर्क में
एटीएस के अफसरों के मुताबिक मिनहाज खदरा में अपनी बैट्री की दुकान पर अक्सर युवाओं को बुलाता था। कई युवाओं से तो वह अकेले में काफी देर तक बात करता और उन्हें मोबाइल पर कुछ दिखाता रहता था। कॉल डिटेल के आधार पर 22 युवकों को चिन्हित किया गया था। इनमें से तीन युवकों से एटीएस पूछताछ कर चुकी है। अन्य 19 लोगों से जल्दी ही पूछताछ की जायेगी। हालांकि पहले बुलाये गये तीन युवकों के बारे में एटीएस को कुछ संदिग्ध नहीं दिखा था। एटीएस यह भी मान रही है कि मिनहाज ने पकड़े जाने पर एजेंसी को उलझाने के लिये कई युवाओं से बातचीत की। ताकि सम्पर्क में वास्तव में रहे युवकों तक एटीएस न पहुंच सके। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com