दिल्ली के फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोरडा) ने महाराष्ट्र के रेजिडेंट डॉक्टर्स के समर्थन में आज (बृहस्पतिवार) एक दिन के लिए सामूहिक छुट्टी पर रहने की बात कही है।
फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट पंकज सोलंकी ने बताया कि बुधवार शाम फोरडा के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें महाराष्ट्र के रेजिडेंट डॉक्टर्स के समर्थन में एक दिन की सामूहिक छुट्टी पर रहने का निर्णय लिया है। इस दौरान वार्ड से लेकर ऑपरेशन थियेटर तक में ड्यूटी न करने का निर्णय लिया गया है।
फोरडा के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि महाराष्ट्र के डॉक्टरों की मांग नहीं मानी जाती अथवा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है तब दिल्ली सहित दूसरे राज्यों में भी रेजिडेंट डॉक्टर्स चिकित्सा सेवा प्रभावित कर सकते हैं। कई राज्यों के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने महाराष्ट्र रेजिडेंट डॉक्टर्स के समर्थन में चिट्ठी भेजी है।